ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर एक के बाद एक वायरस अटैक के मामले सामने आते हैं और अब एक खतरनाक मैलवेयर सामने आया है, जो मेसेजिंग ऐप्स को निशाना बना रहा है। दरअसल, यह ऐंड्रॉयड मैलवेयर फैमिली पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप्स जैसे वॉट्सऐप और फेसबुक मेसेंजर पर अटैक कर रहा है। इस तरह मैलवेयर ऐंड्रॉयड यूजर्स की प्रिवेसी पर अटैक करने के साथ उनका डेटा चोरी करने की कोशिश करता है।
जानकारी के अनुसार इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर साइबर अटैक हुआ है। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप और मैसेंजर एप को WolfRAT एंड्रॉयड मैलवेयर के जरिए निशाना बनाया गया है। इस मैलवेयर की मदद से व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर यूजर्स के फोन में मौजूद फोटो, फोटो, मैसेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग को एक्सेस किया जा रहा है।
Cisco Talos के शोधकर्ताओं ने WolfRAT मैलवेयर के बारे में जानकारी दी है। शोधकर्ताओं का दावा है कि गूगल प्ले-स्टोर पर फ्लैश अपडेट के जरिए ये मैलवेयर फोन में पहुंच रहा है। इस मैलवेयर के जरिए यूजर्स के फोन को रिमोट कंट्रोल पर भी लिया जा सकता है, हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि इस मैलवेयर के जरिए कितने यूजर्स को निशाना बनाया गया है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि WolfRAT एक रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) है जो कि DenDroid का अपग्रेडेड वर्जन है। डेनड्रॉयड एक पुराना मैलवेयर है। इस मैलवेयर का सोर्स कोड साल 2015 में लीक हुआ था। रिपोर्ट में कहा गया है कि WolfRAT मैलवेयर को व्हाट्सएप मैसेजिंग के दौरान स्क्रीन रिकॉर्ड रिकॉर्डिंग करते हुए देखा गया है। इस मैलवेयर ने फिलहाल थाईलैंड के यूजर्स को निशाना बनाया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस मैलवेयर को Wolf रिसर्च नाम की कंपनी ने तैयार किया है जो कि जासूसी वाले मैलवेयर बनाने के लिए जानी जाती है। यह मैलवेयर फोन के नेटवर्क से भी डाटा चोरी करने में सक्षम है।
रिपोर्ट में रिसर्चर्स ने कहा गया कि हमें देखने को मिला है कि WolfRAT एशिया में ज्यादातर पॉप्युलर एनक्रिप्टेड ऐप्स को निशाना बना रहा है और यूजर्स की लापरवाही पर भारी पड़ सकता है। यह मैलवेयर एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैटिंग ऐप्स यूज करने वाले अलर्ट यूजर्स को भी चकमा दे सकता है और विक्टिम बना सकता है। सिक्यॉरिटी कंपनी Cisco Talos के रिसर्चर्स का मानना है कि यह मैलवेयर डिवाइस पर भेजे गए फिशिंग/स्मिशिंग लिंक्स की मदद से इंस्टॉल हो सकता है।
इससे बचाव का मात्र एक ही तरीका
डिवाइस में डाउनलोड होने के बाद WolfRAT किसी नॉर्मल ऐप जैसे Google Play Apps या फिर Flash Updates की तरह ही काम करता है। मैलवेयर com.google.services जैसे पैकेज नेम के साथ इंस्टॉल होता है, जिससे यूजर को इसपर शक ना हो और लगे कि यह पैकेज गूगल से जुड़ा है। वहीं, बैक-एंड में यह मैलवेयर मेसेजिंग ऐप्स के डेटा पर अटैक कर देता है और यूजर को पता तक नहीं चलता। इससे बचने के लिए केवल गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करना एक तरीका है।
रायपुर, 29 सितंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के प्रयास से बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र में 15 अधोसंरचना कार्यों के लिए 74 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह कार्य मुख्यमंत्री समग्र...
बॉलीवुड न्यूज: अभिनेता गोविंदा जख्मी हो गए हैं. लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से उनके घुटने में गोली लग गई. उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे के...
नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 10,000 करोड़ रुपये की सौग़ात दी है। इस राशि से राज्य में 4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार होगी।...
रायपुर, 27 सितंबर, 2024: उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने वायर रॉड्स और रोल्ड प्रोडक्ट्स के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी किया, जिसके तहत भारत में बेचे जाने वाले सभी एल्युमीनियम प्रोडक्ट्स को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से...
डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में 150 किलो चांदी का भव्य दरवाजा लगाया जा रहा है। दरवाजे की सुंदरता अद्वितीय होगी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। नासिक से आए कारीगर रात-दिन मेहनत कर देवी के द्वार...
Delhi Family Five Members Suicide: दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतकों में परिवार का मुखिया और उसकी चार बेटियां शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार...
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 242 पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 3597 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें से 703 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है. राज्य...
बिलासपुर, 30 सितंबर 2024: ओटिस इंडिया ने ‘मेड टू मूव कम्युनिटीज़’ ग्लोबल चैलेंज के तहत भारत माता हायर सेकेंडरी स्कूल, बिलासपुर के छात्रों को सम्मानित किया। इन छात्रों ने पर्यावरण के अनुकूल और स्थायी यातायात समाधान विकसित किए, जिसमें 'गो-ग्रीन'...
Congress Manifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र ‘हाथ बदलेगा हालात’ को जारी कर राज्य के विकास और सुधार के लिए कई अहम वादे किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस घोषणा...
छत्तीसगढ़ की सड़कों के विकास के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री ने 11 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण होगा। नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में हुई समीक्षा...