छत्तीसगढ के जिला बिलासपुर में 17 मरीज नए मरीज मिलने के साथ ही संभागीय कोविड हॉस्पिटल में अब दो बेड ही खाली हैं। मौजूदा स्थिति में 76 बिस्तर भर चुके हैं। इसके अलावा 22 बिस्तर वेंटिलेटर हैं। इसी तरह पूरे प्रदेश में 773 मरीज भर्ती हैं। ऐसे में अब नए संक्रमितों को भर्ती करने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह सिम्स का आइसोलेशन वार्ड संदेही मरीजों से भर गया है।
प्रदेश शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसमें कई बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले मरीज हैं। इससे कम्युनिटी संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। अब लगातार बढते मरीजों के कारण कोरोना अस्पताल में बेड कम पडते जा रहे हैं। अगर इसी तरह संख्या बढती रही तो हो सकता है कि मरीजों को परेशानी का सामना करना पडेगा। ऐसे में अब नए संक्रमितों को भर्ती करने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।