रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष 2021 में शामिल होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
पहले सामान्य शुल्क के साथ 31 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई थी। इसे कोविड-19 के मद्देनजर एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए उन्हें विलंब शुल्क 500 रूपए के साथ प्रवेश की तिथि 1 अप्रैल से 6 अप्रैल 2021 तक निर्धारित की गई है।










