
रायपुर के आज़ाद चौक थाना परिसर में सोमवार दोपहर एक हैरान करने वाली घटना ने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया। ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई के तहत पकड़े गए एक ट्रक को जब थाना परिसर में लाया गया, तो उसके अत्यधिक वजन के कारण जमीन धंस गई और ट्रक का पिछला हिस्सा उसमें समा गया।
बता दें कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमन झा के नेतृत्व में की गई थी। आज़ाद चौक थाना क्षेत्र में लंबे समय से ओवरलोड वाहनों के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं, जो सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए खतरा बने हुए थे। सोमवार सुबह एक ओवरलोड ट्रक को पकड़कर नियमानुसार कार्रवाई के लिए थाना परिसर लाया गया। एएसपी अमन झा ने इस अभियान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे, ताकि ओवरलोडिंग की बढ़ती प्रवृत्ति पर लगाम लगाई जा सके।
ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करने के कुछ ही देर बाद उसका भारी वजन जमीन के लिए असहनीय साबित हुआ। देखते ही देखते परिसर की पक्की जमीन में दरारें पड़ने लगीं और ट्रक का पिछला हिस्सा धीरे-धीरे धंस गया। इस अप्रत्याशित घटना से थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी और आसपास के लोग दहशत में आ गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन थाना परिसर की जमीन को भारी नुकसान पहुंचा है।