आरोपी का भाई और पुत्र भी शासकीय जमीनों पर कर रहे खेती, कलेक्टर से की गई शिकायत
राजनांदगांव । ग्राम सिरसाही में पटवारी पर सरकारी जमीनों पर बेजा कब्जा करने की शिकायत कलेक्टर से की गई है। इतना ही नही नियमों को ताक में रखकर सरकारी जमीनों को अपने नाम पर कराकर नलकूप की खुदाई करने और लंबे समय से उक्त जमीनों में खेती करने का भी मामला सामने आया है। शिकायत मिली है कि, ठेलकाडीह से पास स्थित ग्राम सिरसाही में रायपुर जिले में पदस्थ एक पटवारी भीखवा राम साहू, उसके भाई दुर्जन राम साहू और पुत्र मुकेश साहू के द्वारा शासन को अंधेरे में और नियमों को ताक में रखकर शासकीय भूमियों पर गुप-चुप तरीके से कब्जा कर उसमें नलकूप खनन कर खेती कर रहा है। इतना ही नहीं उक्त आरोपियों द्वारा ग्राम सिरसाही, गातापार और आसपास क्षेत्र की शासकीय भूमियों को इसी तरह लगातार हथियाने और निजी उपयोग करने की भी शिकायत मिली है। कलेक्टर से की गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि, पटवारी द्वारा ग्राम सिरसाही में अपने खसरा क्रमांक 732 से लगी शासकीय भूमि जिसका खसरा क्रमांक 681 है, पर अवैध रूप से बेजा कब्जा कर किया है। इतना ही नहीं पटवारी भीखवा राम साहू ने अपने पद का रौब दिखाते हुए और नाजायज फायदा उठाते हुए नलकूप का खनन भी करा लिया है और शासकीय भूमि को खेत बनाकर उसमें खेती भी की जा रही है। इसी प्रकार पटवारी के पुत्र मुकेश साहू द्वारा भी ग्राम सिरसाही में ही अपनी निजी भूमि खसरा क्रमांक-800/5 से लगी शासकीय भूमि खसरा क्रमांक-799 पर बेजा कब्जा कर नलकूप खनन कर फसल ली जा रही है। इतना ही नहीं पटवारी के भाई दुर्जन राम साहू ने भी अपने भाई के नक्शेकदम पर चलकर भाई के पटवारी होने का धौंस जमाते हुए निजी भूमि खसरा क्रमांक-467 को गांव में तारबंध बनाये जाने के दौरान, शासकीय भूमि खसरा क्रमांक-464/2 से तबादला कर लिया गया था। शासकीय भूमि को तो दुर्जन साहू ने अपने नाम दर्ज करा ही लिया है, निजी भूमि को भी छोडऩे तैयार नहीं है। इस प्रकार से पटवारी, उसके पुत्र और भाई तीनों ने ही शासन को अंधेरे में रखकर, गुपचुप तरीके से शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बेजा कब्जा कर लिया है। जिससे शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। उक्त शासकीय भूमि शासन की किसी अन्य महत्वपूर्ण योजना के काम आ सकती थी। बावजूद कब्जाधारी पटवारी और उसके परिजन कब्जा छोडऩे तैयार ही नहीं है। इसका अनुचित लाभ उठाते हुए ग्राम के अन्य किसानों को भी बल मिलेगा और वो सभी इनके अनैतिक कार्यों का अनुशरण कर शासकीय जमीनों पर अवैध और बेजा कब्जा करने लगेंगे।
सोने-चांदी के दामों में सप्ताहभर में भारी गिरावट हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सर्राफा बाजार में हफ्ते की शुरुआत सोना 59,104 रुपये पर था, जो 30 सितंबर को 57,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।...
मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली ही सूची में कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों का नाम सामने आया है। यह सूची भाजपा के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू और अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने जारी...
नॉर्थ कोरिया ने परमाणु क्षमता को बढ़ाने की नीति को संविधान में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका के उकसावे को रोकने के लिए परमाणु हथियार के प्रोडक्शन को बढ़ाने की भी घोषणा की।...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर में झूठ परोसकर चले गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धान खरीदी पर बोनस देने में प्रतिबंध लगा दिया...
ट्रैफिक में फंसी एक एंबुलेंस को रास्ता दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद मंच पर खड़े हो गए। उन्होंने कार्यक्रम रोककर एंबुलेंस को ट्रैफिक से निकालवाया और वापस आकर मंच पर बैठे। दरअसल, रायपुर के त्यापारा के नए मार्केट...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी सेहत की समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। आप परिवार में छोटे बच्चों के...
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक 30 सितंबर यानी आज होगी। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक नई दिल्ली में होगी। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक तौर पर सच बोल दिया तो कांग्रेस में नीचे से ऊपर तक तूफान खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हकीकतों को छुपाया नहीं जा सकता।...
मेष राशि : आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए किसी नई डील को लेकर आ सकता है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अच्छे लाभ की संभावना बनती दिख रही है। विभिन्न मामले आपके पक्ष में रहेंगे। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको आज एक से...