प्रदेशभर के पटवारी अपनी 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 15 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं। आज पटवारियों ने काले वस्त्र पहन कर ब्लैक डे मनाया। पटवारियों की हड़ताल के बावजूद शासन की ओर से अभी तक कोई भी आश्वासन नहीं मिला है। इधर हड़ताल के कारण राजस्व समेत कई कामकाज ठप है।
हड़ताल पर बैठे पटवारियों की मांगों में वेतन वृद्धि विसंगति दूर करना, राजस्व निरीक्षक पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं नेट भत्ता, महंगाई के अनुसार स्टेशनरी भत्ता, प्रभार का मानदेय भी बढ़ाया जाए, पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक किया जाए, मुख्यालय निवास समाप्त किया जाए और विभागीय जांच के दौरान एफआईआर दर्ज न की जाए शामिल है।










