
पखांजूर में दो साल पहले मक्का बेचकर ठगी का शिकार हुए सैकड़ो किसानों का मामला फिर खुल गया है। ठगी का शिकार हुए किसानों को पखांजूर पुलिस बयान दर्ज करने के लिए पुलिस थाने बुला रही है, ताकि फर्जीवाड़ा प्रकरण की तफ्तीश की जा सके। पखांजूर के किसान पखांजूर थाना पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवा रहे हैं।
गौरतलब है की दो साल पहले पखांजूर क्षेत्र के सैकड़ों किसान सुमन ट्रेडर्स के पास मक्का बेचकर ठगी का शिकार हो गए थे। मक्का खरीदकर सुमन ट्रेडर्स का मालिक फरार हो गया था। ज़ब किसानों ने अपने आपको ठगा पाया तो पुलिस थाने मे शिकायत हुई। मामला सामने आते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई। काफी समय बाद भी भुगतान नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया और चक्काजाम और प्रदर्शन भी किए। इसके बाद राजनितिक माहौल भी गर्म होने लग गया था। अंततः प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और किसानों को भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया गया। उक्त प्रकरण मे अब पुलिस, किसानों का बयान ले रही है, ताकि किसानों को भुगतान दिलवाया जा सके, जिससे किसानों को उम्मीद है कि अब उनका पैसा उनको मिल सकता है।