
कवर्धा के बहुचर्चित गौ सेवक साधराम हत्याकांड के मामले में स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों आरोपियों के घर दबिश देकर कई घंटों तक जांच की। गौ सेवक हत्याकांड के मास्टरमाइंड अयाज खान और इदरीश खान पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पुलिस ने UAPA की धारा 16 के तहत मामला दर्ज किया है।
कवर्धा लालपुर गांव में 20 जनवरी देर रात को गौसेवक साधराम यादव की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ही इस हत्या में शामिल एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पुलिस को मुख्य आरोपी अयाज खान और इदरीश खान के तार आतंकियों से जुड़े होने के सबूत मिलने के बाद UAPA की धारा 16 के तहत मामला दर्ज किया था।
इस हत्याकांड पर बवाल होने और आतंकी गतिविधियों को देखकर राज्य सरकार मामले को NIA को देने का फैसला किया। हालांकि साधराम हत्याकांड का मामला 6 माह हो जाने के बाबजूद स्थानीय पुलिस ने चालान पेश नहीं कर पाई। वहीं बीते दिनों लोकल पुलिस ने मुख्य आरोपी अयाज खान और इदरीश खान के घर दबिश देकर घंटों जांच की है।