
विपक्षी दलों की जुटान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के नाम पर एकत्र दल एक परिवार पर आधारित हैं। ये दल सिर्फ अपना भला करते थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी एकता को लेकर तंज कसा और कहा कि एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल सिर्फ उन कामों को प्राथमिकता देते थे, जिसमें इनका भला हो और इनके परिवार का भला हो। इसका ये नतीजा हुआ कि हमारे आदिवासी क्षेत्रों और द्वीपों की जनता विकास से वंचित रही और विकास के लिए तरसती रही।