
देश भर में मानसून का असर देखा जा रहा है। कई राज्य भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालातों का सामना भी कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे को भी कई जगह जलभराव और ट्रैक पर पानी के चलते ट्रेनों का संचालन करने में दिक्कत आ रही है। ऐसी स्थिति में बरसात के सीजन के दौरान रेलवे को कुछ ट्रेनों की रीशेड्यूलिंग से लेकर उन्हें कैंसिल भी करना पड़ता है।
उत्तर रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी करके भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थाई रूप से कैंसिल करने का फैसला लिया है, जिसकी जानकारी आपको दी जा रही है। आम जनता की जानकारी के लिए यह नोटिफाई किया जाता है कि भारी बारिश और बाढ़ की वजह से खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला और भोपतपुर-पीलीभीत स्टेशनों पर कुछ ट्रेनें अस्थायी रूप से कैंसिल रहेंगी।
अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो अपनी यात्रा से पहले इन कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ले लें जिससे आपको बेवजह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़ा। इंडियन रेलवेज समय-समय पर कैंसिल ट्रेनों की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर देता रहता है, जिससे ट्रेन के यात्रियों को किसी आकस्मिक बदलाव के चलते दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पश्चिम रेलवे अपने एक्स हैंडल पर भी तमाम सूचनाएं पोस्ट करते रहते हैं।