राम मंदिर ट्रस्ट ने सार्वजनिक किया 70 एकड़ का मानचित्र, निर्माण पर 1100 करोड़ के खर्च का अनुमान

अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामजन्मभूमि के 70 एकड़ का मानचित्र सार्वजनिक कर दिया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने फेसबुक पेज पर 36 पेज का संपूर्ण निर्माण व विकास प्रारूप जारी किया है। इसमें मुख्य मंदिर सहित मंदिर परिसर में होने वाले अन्य प्रकल्पों के निर्माण की विस्तृत जानकारी दी है। राममंदिर निर्माण पर करीब 1100 करोड़ के खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है। 15 दिन के अंदर नींव का काम शुरू होने की संभावना है। चंपत राय ने राममंदिर निर्माण को महा अनुष्ठान घोषित किया है। इसके प्रथम प्रारूप के निर्माण एवं विकास में मुख्य मंदिर, मंदिर परिसर, तीर्थक्षेत्र परिसर का विकास शामिल है जबकि दूसरे में धरोहर संवर्धन के तहत अयोध्या तीर्थक्षेत्र के संलग्न श्रद्धा केंद्र का विकास शामिल किया गया है। 36 पेज के प्रारूप में श्रीराम के विभिन्न स्वरूपों का भी वर्णन करते हुए भूमि पूजन का जिक्र है। पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के भूमिपूजन के दौरान दिए गए भाषणों का भी जिक्र है। चंपत राय ने अपनी पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि राममंदिर के बहुस्तरीय अनुष्ठान का महाशंखनाद हो गया है। प्रस्तावित परिक्षेत्र में छह मंदिरों का प्रावधान है। लोहे का नहीं होगा इस्तेमाल : आगामी पचास वर्ष को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का प्रारूप निर्धारित किया गया है। रामजन्मभूमि परिसर की निगरानी के लिए प्रत्येक कोण पर ऊंचा निरीक्षण स्तंभ भी बनाया जाएगा। उन्होंने राममंदिर निर्माण के विशिष्ट मानक की भी जानकारी दी है। जिसके तहत राममंदिर का पूरा निर्माण लौहरहित होगा।
दशरथ, कौशल्या सहित गुरू वशिष्ठ व वाल्मीकि के नाम पर होंगे प्रकल्प
रामजन्मभूमि परिसर में जिन प्रकल्पों का निर्माण किया जाना है। उनके नाम भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण सहित उनके पिता राजा दशरथ, माता कौशल्या, गुरू वशिष्ठ, महर्षि वाल्मीकि सहित लवकुश के नाम पर होंगे। श्रीरामकुंड में यज्ञशाला, कर्मक्षेत्र अनुष्ठान मंडप में हनुमानगढ़ी जिसमें वीर मारूति की विशाल प्रतिमा स्थापित होगी।
श्रीरामलला पुराकालिक दर्शनमंडल प्रकल्प में जन्मभूमि संग्रहालय होगा जिसमें उत्खनन में प्राप्त शिलालेखों एवं पुरावशेषों की प्रदर्शनी होगी। श्रीरामकीर्ति में सत्संग भवन सभागार, गुरू वशिष्ठ पीठिका में वेद, पुराण, रामायण एवं संस्कृत अध्ययन-अनुसंधान अनुक्षेत्र, भक्तिटीला में ध्यान एवं मनन निकुंज, तुलसी प्रकल्प में रामलीला केद्र, 360 डिग्री थियेटर, रामदरबार में प्रोजेक्शन थियेटर, माता कौशल्या वात्सल्य मंडप में प्रदर्शनी कक्ष, झांकियों का परिसर, रामांगण में बहुआयामी चलचित्रशाला, रामायण प्रकल्प में आधुनिक सुविधा संपन्न पुस्तकालय, ग्रंथागार एवं वाचनालय होगा।  जबकि महर्षि वाल्मीकि प्रकल्प में अभिलेखागार एवं अनुसंधान केंद्र, श्री दशरथ आदर्श गौशाला, लक्ष्मण वाटिका व लव कुश निकुंज भी परिसर को भव्यता प्रदान करेंगे। भरत प्रसाद मंडप में भगवान का भोग प्रबंधन होगा, माता सीता रसोई में अन्नक्षेत्र का संचालन किया जाएगा।
बलिदानी हुतात्माओं की स्मृति में भव्य स्मारक भी होगा। तीर्थयात्रियों की सुविधा के विशेष इंतजाम भी किए जाएंगे। जिसमें अमानती कक्ष, सौर ऊर्जा पटल, जनरेटर, ऊर्जा उत्पादन केंद्र, स्वाचलित सीढिय़ां, लिफ्ट, आपातकालीन चिकित्सा सहायता केंद्र आदि होंगे।
परिसर स्थित पांच धरोहरों का होगा संरक्षण
श्रीरामजन्मभूमि परिसर स्थित पांच प्राचीन धरोहरों का भी संरक्षण किया जाएगा। परिसर स्थित शेषावतार मंदिर 1992 में बनाया गया था वास्तु के अनुसार इसके दक्षिण पश्चिम कोने को ऊंचा रखा गया और लक्ष्मण जी के मंदिर की कल्पना की गई। कुबेर नवरत्न टीला दक्षिण दिशा में है जहां शिवमंदिर था। जबकि नल टीला दक्षिण पूर्व दिशा व अंगद टीला मुख्य मंदिर के दक्षिण पूर्व दिशा में स्थित है। सीता कूप जन्मभूमि के पूर्व दिशा में हैं जहां आज भी श्रद्घालु जल लेने आते हैं। इन पौराणिक धरोहरों को ट्रस्ट संरक्षित करेगा
57400 वर्गफीट में होगा कुल निर्माण
राममंदिर निर्माण में प्राकृतिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग होगा। जलनिकायों का निर्माण व संरक्षण की व्यवस्था होगी। प्राकृतिक सामग्री का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। अपशिष्ट पदार्थ का समुचित प्रबंधन व समुचित प्रकाश व्यवस्था होगी। भूमिगत जल प्रबंधन भी बेहतर होगा। परिसर में बनने वाले भवनों का निर्माण पर्यावरण मानकों के अनुसार होगा। कलाकृतियों, धरोहरों का संरक्षण भी किया जाएगा।
राममंदिर में होंगे पांच शिखर व 12 द्वार : पोस्ट में चंपत राय ने 70 एकड़ के भौगोलिक स्वरूप की जानकारी दी है। मंदिर में कुल पांच शिखर और 12 द्वार होंगे। जिसके तहत 2.7 एकड़ में मुख्य मंदिर का निर्माण होगा। मंदिर का कुल निर्मित क्षेत्र 57400 वर्गफीट होगा। मंदिर में कुल पांच मंडप होंगे।
लंबाई 360 फीट व चौड़ाई 235 फीट होगी। मंदिर की शिखर सहित ऊंचाई 161 फीट तय है। मंदिर में कुल तीन तल होंगे, प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फीट होगी। मंदिर के भूतल में स्तंभों की संख्या 160, प्रथम तल में स्तंभों की संख्या 132 व दूसरे तल में 74 स्तंभ होंगे।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


संतोष जायसवाल बने विश्व हिंदू रक्षा संगठन रायपुर मंडल अध्यक्ष

By Reporter 5 / September 10, 2025 / 0 Comments
  रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...

साय कैबिनेट ने शहीद की पत्नी को DSP नियुक्ति दी, सौर नीति बदली

By User 6 / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा।   शहीद की...

एसईसीएल कर्मी के घर चोरी, तीन अलमारी कर दी खाली

By Rakesh Soni / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...

एक ही दिन में निवेशक हो गए अमीर, इस शेयर ने मार्किट में मचाया धमाल

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...

गणेश विसर्जन के लिए रायपुर में ट्रैफिक डायवर्सन लागू, जानें मार्ग

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...

पीएम सूर्यघर योजना से छत्तीसगढ़ में सस्ती और मुफ्त बिजली की सौगात

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में 5,000 बिस्तर वाली मेडिसिटी का किया ऐलान

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की उम्मीदों से शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद

By Reporter 1 / September 11, 2025 / 0 Comments
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 323.83 अंक (0.40%) चढ़कर 81,425.15 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 104.50 अंक (0.42%)...

भारत में iPhone 17 सीरीज लॉन्च, 2 लाख रुपये के पार हुआ प्राइज

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
Apple ने अपनी नई iPhone सीरीज को अनवील कर दिया है। इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया गया है। कंपनी ने भारतीय कीमतों का भी ऐलान किया है। आइए यहां...

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष को हराकर मारी बाजी

By User 6 / September 9, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली। भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 452 वोट हासिल किए, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन को 300 वोट मिले।   सीपी राधाकृष्णन...