बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वन्यजीव तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैंकॉक से आए एक हवाई यात्री को लुप्तप्राय प्रजाति के दो ‘रेड-शैंक्ड’ बंदरों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग के अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए यात्री के पास से इन बेजुबान जानवरों को बरामद कर जब्त कर लिया है। बेंगलुरु कस्टम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ने इन दुर्लभ बंदरों को बड़ी चालाकी से अपने बैग के अंदर छिपा रखा था, लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान उसका भांडा फूट गया और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
अधिकारियों ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बरामद किए गए बंदर ‘रेड-शैंक्ड’ प्रजाति के हैं, जो मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया के जंगलों में पाए जाते हैं। इनकी टांगों का ऊपरी हिस्सा लाल रंग का होता है, इसी विशिष्टता के कारण इन्हें ‘रेड-शैंक्ड’ कहा जाता है। चूंकि यह एक लुप्तप्राय प्रजाति है, इसलिए इनका संरक्षण बेहद महत्वपूर्ण है और इनका व्यापार अवैध है। अधिकारियों के मुताबिक, इस संबंध में गिरफ्तारी 10 दिसंबर को की गई थी, हालांकि जांच प्रभावित न हो इसके लिए अभी तक गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।










