रायपुर, 8 अगस्त 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निवास परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग रूपेश कुमार साहू को शिक्षण, प्रशिक्षण और व्यवसाय के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मदद से रूपेश बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाली कठिनाइयों का हँसते हुए सामना करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है।
रूपेश, जो भानसोज के निवासी हैं, अपने दो भाइयों के साथ मिलकर ऑटोपार्ट्स दुकान चला रहे हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए जुटे हुए हैं। रूपेश का परिवार भूमिहीन है, और उनके पिता पुष्कर साहू ने मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण किया। 2018 में मां की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी पूरी तरह से पिता पर आ गई थी। दिव्यांग होने के बावजूद, रूपेश ने कभी हिम्मत नहीं हारी और बी.ए. की पढ़ाई पूरी की।
मुख्यमंत्री द्वारा दी गई आर्थिक सहायता से रूपेश अब अपने व्यवसाय को और बेहतर तरीके से चला सकेंगे और अपने भाइयों के भविष्य को सुरक्षित कर सकेंगे।