
पटना।बिहार से एक और दिलदहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। अपराधियों ने राजधानी पटना के पिपरा इलाके में 50 साल के ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। राजधानी पटना में बीते 7-8 दिन में हुई हत्याओं से इतर शनिवार को सीतामढ़ी में भी गोलीमार कर हत्या किए जाने की खबर आई। बिगड़ते माहौल को लेकर विपक्षी राजनीतिक दलों ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।इस आपराधिक वारदात के संबंध में पुलिस ने बताया कि शनिवार देर शाम शेखपुरा गांव में सुरेंद्र को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर कहा, अपराधियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब कुमार अपने खेत में काम कर रहे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने खेत में गोली चलने की आवाज सुनी। इस मामले में मसौढ़ी के उप-मंडल अधिकारी (एसडीपीओ-2) कन्हैया सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि 50 वर्षीय सुरेंद्र कुमार बेहोश अवस्था में पड़े हैं।