
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने डायरेक्टर महेश भट्ट से बातचीत की थी। अभिनेत्री रिया ने अपने मैसेज में कबूला कि उन्होंने खुद ही सुशांत संग रिश्ता तोड़ा था। वहीं महेश भट्ट् को सुशांत-रिया का रिश्ता टूटने के बारे में पता था।
रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था- “आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ। आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखें खोल दी थीं। आप मेरे एंजेल हैं। आप तब भी थे और आज भी हैं।”
वहीं रिया को जवाब देते हुए महेश भट्ट में लिखा-अब पीछे मुड़कर मत देखना। अपने पिता को मेरा प्यार देना। अब वह काफी खुश होंगे।” फिर रिया ने लिखा- “आपने फिर मुझे आजाद किया है, आप मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं।