
डांसर सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। कई बार तारीख होने के बाद भी सपना कोर्ट में पेश नहीं हुईं तो कोर्ट से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। इसके बाद वह पेशी के लिए लखनऊ पहुंची थी, मगर सीजेएम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई। जज की छुट्टी होने के कारण आज सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगली तारीख में सपना चौधरी को कोर्ट में पेश होना होगा।
हरियाणा की मशहूर के खिलाफ पिछले साल 2021 में एक डांस कार्यक्रम को अचानक रदद करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। कई बार पेशी में सपना चौधरी गैरहाजिर रहीं। इस पर लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट तक जारी किया। इसी मामले में 22 अगस्त को सुनवाई के लिए सपना को कोर्ट में हाजिर होना था। लेकिन, न तो सपना पहुंचीं और न ही उनकी ओर से कोई अर्जी दी गई थी।