
रायपुर, 4 जुलाई 2025।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की प्रभारी सचिव एवं खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने अपने एक दिवसीय प्रवास में ग्राम झलारिया का दौरा किया। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर जमीनी हकीकत जानी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सचिव कंगाले ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण किया और “मोर गांव मोर पानी” अभियान के अंतर्गत श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी मानकी देवी से मिलकर उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों की जानकारी ली।
दौरे के दौरान उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह की “लखपति दीदी” फूलमती कुमरिया के टमाटर खेत का निरीक्षण किया। फूलमती ने बताया कि उन्होंने समूह से लोन लेकर 1 एकड़ में टमाटर की खेती की और अब तक 70,000 रुपये की फसल बेच चुकी हैं। टमाटर से भरी टोकरी भेंट कर फूलमती ने आभार जताया। सचिव कंगाले ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें स्वावलंबन की मिसाल बताया।
सचिव ने पीडीएस दुकान और आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वितरण, भंडारण और पोषण आहार की स्थिति की जांच की और अधिकारियों को हितग्राहियों की देखभाल में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।