
रायगढ़जिले के छाल थाना क्षेत्र के कीदागांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। एक घर में मां और उसके दो बच्चों के शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या या आत्महत्या का हो सकता है, जिसकी तहकीकात जारी है।
कीदागांव में शुकांती साहू 35 वर्ष और उनके दो बच्चों, जिनकी उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है, के शव उनके घर के अंदर मिले। घर पिछले दो दिनों से बंद था और आसपास के लोगों को वहां से दुर्गंध आने की शिकायत थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना छाल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर तीनों शव बरामद किए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
छाल थाना प्रभारी ने बताया कि शवों की स्थिति को देखते हुए मौत दो से तीन दिन पुरानी प्रतीत होती है। घर में कोई बाहरी घुसपैठ या लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या या पारिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और स्थानीय लोगों व परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।