
कोरोना के बहाने उद्धव सरकार को गिराने की साज़िश पर शिवसेना ने विरोधियों पर हमला बोल दिया है। भाजपा को वायरस, विरोधियों को कीड़ा और राज्यपाल को आग लगाने वाला बताया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में विरोधियों के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी निशाना साधा है। सामना ने अपने संपादकीय में लिखा है कि गर्मी भी है और वायरस भी है। सरकार विरोधियों का कीड़ा भी बिलबिला रहा है। सामना ने कोश्यारी को भी नहीं बख्शा.लिखा कि राज्यपाल संघ का झंडा उठाने वाले संत महात्मा हैं। ऐसे महात्मा आग लगाने का काम करेंगे, ये विश्वास नहीं किया जा सकता है।
मालूम हो कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। पक्ष और विपक्ष कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के बजाय पिछले कुछ दिनों से आपस में ही भिड़ रही हैं। भाजपा उद्धव सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह कोरोना से लड़ने में नाकाम रही, इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। इस बीच भाजपा-एनसीपी के नेता लगातार राज्यपाल भरतसिंह कोश्यारी से मुलाकात कर रहे हैं, जिसको लेकर अब शिवसेना राज्यपाल पर ही हमलावर हो गई है।
सामना ने आगे लिखा है, ‘’उम्मीद थी गर्मी होगी तो वायरस मरेगा, लेकिन गर्मी भी है और वायरस भी है. सरकार विरोधियों का कीड़ा भी बिलबिला रहा है। राजभवन की आबोहवा खाना-पीना अच्छा है, इसलिए राज्यपाल से मिलने वालों का सिलसिला लगा रहता है। सरकार बनाने और बिगाड़ने वाले आते रहते हैं.’’सामना के इस हमले के बाद महाराष्ट्र की राजनीति और गरमा सकती है।