
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़कों का हाल बेहाल है। यहां नई सड़क के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की जाती है तो ठेकेदार गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कर स्वीकृत राशि का बंदरबांट कर ले रहे हैं। जिले के तमनार विकासखंड में पालीघाट से अमलीडोढा पहुंच मार्ग में स्वीकृत सड़क निर्माण डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जहां ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। सड़क पर एक पतली सी परत चढ़ाकर डामरीकरण की जा रही है। इस पर ना तो रोलर चलाया गया है और ना ही पानी छिड़काव किया गया है।
इस अनियमिताओं के बावजूद आला अधिकारी न तो इसकी जांच करते हैं और न ही उक्त ठेकेदार पर किसी प्रकार की कार्रवाई की जाती है। इस सड़क से हजारों भारी वाहनों का आना-जाना होता है। ऐसे में गुणवत्तावीहीन सड़क निर्माण करना कितना टिकाऊ होगा। इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसे में जिले में सड़क की व्यवस्था दुरुस्त कैसे होगी यह भगवान भरोसे है।