
छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सल इलाकों में सुरक्षा बल के जवानों को लगातार कामयाबी मिल रही है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर जिले में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली और 1 लाख के इनामी नक्सली को भी जवानों ने मार गिराया। इसके अलावा 5 लाख की वर्दीधारी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद 122 नक्सलियों ढेर किया गया है। बीते साढ़े 4 महीनों में 415 नक्सली गिरफ्तार किए गए, जबकि 423 ने आत्मसमर्पण किया है।
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि पुनर्वास के माध्यम से नक्सलवाद की समस्या खत्म होनी चाहिए। नक्सल समस्या से निपटने कस लिए विभिन्न आयामों में एक साथ इस पर कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाया जा रहे हैं। 11 सड़कों का कार्य पूरे किए जा चुके हैं। 85 सड़कों को चिन्हांकित किया गया है, इनमें से 40 पर कार्य शुरू हो चुके हैं। इसके लिए प्रशासन की एक टीम बनाई गई है, जो इस पर कार्य कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ में भी 6 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। नक्सलियों के पुनर्वास पर सरकार तीव्रता से कार्य कर रही है। कोई और नया नक्सली ना बने इसकी भी चिंता की जा रही है। नक्सल पीड़ित परिवारों की वेलफेयर की योजना बनाई जा रही है। रायपुर पुलिस ने बीते दिनों बड़ा अच्छा काम किया है। हमारी सरकार का संकल्प है, जो गलत है वो गलत है। सरकार की नीति स्पष्ट है किसी के अवैध पैसे को यहां वहां ले जाने का काम पुलिस नहीं करेगी।