
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर में बुधवार देर रात पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज भी की। इस पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया है कि ‘घोटाले के चैम्पियनों से दोस्ती निभाई जा रही है, खेल के चैम्पियनों पर हमले हो रहे हैं। ये कैसा अमृतकाल है।
घोटाले के चैम्पियनों से दोस्ती निभाई जा रही है, खेल के चैम्पियनों पर हमले हो रहे हैं। ये कैसा अमृतकाल है?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 4, 2023
आपको बता दें की दिल्ली के जंतर-मंतर में बुधवार देर रात पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। एक के बाद एक कर घटनाएं सामने आ रहीं है। इस झड़प के बाद बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के नाम चिट्ठी लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग है।