
बॉलीवुड स्टार्स लॉकडाउन खुलते ही खुली हवा में मुंबई में सड़को पर अपने घरों के बाहर स्पॉट हो रहे हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)

ऐसे में हाल ही में अभिनेत्री अदा शर्मा को फल खरीदे पैपराजी ने स्पॉट किया. (Photo Credit: Manav Manglani)

अदा के हाथ में आप इस दौरान एक तरबूज देख सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)

इसके साथ ही अभिनेता सोहेल खान भी लॉकडाउन खुलते ही बाइक राइड पर निकले. (Photo Credit: Manav Manglani)

सोहेल को उनके घर के बाहर कैमरा पर्सन ने स्पॉट किया. (Photo Credit: Manav Manglani)

अभिनेता अनिल कपूर भी खुले में वॉक करते दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)

इस दौरान अनिल कपूर ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था. (Photo Credit: Manav Manglani)

बता दें कि अदा शर्मा की तस्वीरें फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)

अदा इस दौरान अपने तरबूज से खेलती भी दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)

अदा ने भी एहतियातन चेहरे पर मास्क पहना हुआ था. (Photo Credit: Manav Manglani)

बता दें कि अदा अपने कूल एटिट्यूड के लिए फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)

अदा के फैंस को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: Manav Manglani)