बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत हाल ही में लॉकडाउन खुलने के बाद मुंबई की सड़कों पर वर्कआउट करने के लिए निकलीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में मल्लिका को यूं पब्लिक प्लेस में देखकर लोग और पैप्स कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि मल्लिका की ये तस्वीरें मुंबई स्थित बांद्रा की हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मल्लिका को कैमरे में कैद करने के लिए किस कदर उनके चारों और कैमरा पर्सन की भीड़ दिखाई दी. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में मल्लिका ने भी पोज देने में पीछ नहीं हटी. (Photo Credit: Manav Manglani)
वर्कआउट करने आई मल्लिका इस दौरान फोटोशूट भी कराती दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि इस दौरान मल्लिका ने खूब वर्कआउट किया और फिर गाड़ी से वापस अपने घर लौट गईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान मल्लिका पिंक और ब्लैक वर्कआउट ड्रेस में दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
मल्लिका की बॉडी देखने के बाद साफ है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर पर भी वर्कआउट औक डाइट का खास ख्याल रखा है. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि मल्लिका की गिनती बी टाउन की सबसे फिट और हॉट अभिनेत्रियों में होती है. (Photo Credit: Manav Manglani)
आपको बता दें कि मल्लिका सिल्वर स्क्रिन से दूर इन दिनों अपनो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
मल्लिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
मल्लिका का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो साफ है कि वो अपनी फिटनेस और खूबसूरती का खास ख्याल रखती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
आपको बता दें कि 43 साल की मल्लिका ने अंत में अपने फैंस के लिए कहा कि एक हेल्दी बॉडी और मन के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है.(Photo Credit: Manav Manglani),