
घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट के बादशानदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार के खुलते ही निवेशकों के चेहरे खुशी से चमक उठे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 504.57 अंकों की छलांग लगाकर 81,816.89 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 137.25 अंकों की बढ़त के साथ 24,889.70 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बाजार में इस तेजी ने सकारात्मक कारोबारी माहौल की उम्मीदों को और मजबूत किया।
दो दिनों की मंदी के बाद गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में शानदार उछाल दर्ज किया। अमेरिकी टैरिफ नीतियों से संबंधित सकारात्मक खबरों और एशियाई बाजारों में तेजी के माहौल के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोश देखा गया। इसके अलावा, विदेशी फंडों के निरंतर निवेश ने भी इक्विटी बाजारों को ऊंचाई की ओर बढ़ाने में अहम योगदान दिया।