
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के आश्वासन के बाद भी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।
गौर हो कि मनेन्द्रगढ़ दौरे के दौरान मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा था कि कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से बात हो गई है। स्वास्थ्य कर्मचारियों की बकाया राशि एक सप्ताह के भीतर दे दी जाएगी। उम्मीद है कि स्वास्थ्य कर्मचारी अपना हड़ताल समाप्त कर देंगे।
इस पर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का कहना है कि जब तक हमारी तीनों मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। मंत्री बकाया राशि एक सप्ताह के भीतर देने की बात कर रहे हैं। पंद्रह महीनों में हमारी मांग क्यों नहीं पूरी हुई।