कोरबा।कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुपातराई स्थित आश्रित मोहल्ला तिहलापताई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी जोड़े की लाश खेत में पेड़ से लटकी हुई पाई गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब सुबह खेतों में काम करने आए ग्रामीणों ने पेड़ से लटकी लाश देखी और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण शुरू किया। शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन मौके से एक पर्स, रुमाल और एक बाइक बरामद हुई है, जिनके आधार पर पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।