
दुर्ग।सोमवार सुबह शहर के टाउनशिप इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घर में लगी आग की चपेट में आकर मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय जागेश्वरी साहू और उसकी 8 वर्षीय बेटी दिव्यांशी साहू के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आत्मदाह का best breitling replica मामला प्रतीत हो रहा है हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।सुबह जब इलाके के लोग सामान्य दिनचर्या में व्यस्त थे तभी एक मकान से धुआं उठता दिखाई दिया। पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। best replica watches uk मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मां-बेटी की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार जागेश्वरी साहू पिछले कुछ omega replica watches दिनों से अपने पिता के घर पर रह रही थी। वह एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। जानकारी के मुताबिक जागेश्वरी का अपने पति से तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन था और उसका पति धमतरी में निवास करता है।