हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बारिश के कारण भगवान शिव का एक मंदिर ढह गया। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। समर हिल में स्थित मंदिर में हादसे के समय 30 से 32 लोग मौजूद थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों को बचा लिया गया है।
इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, “स्थानीय प्रशासन उन लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए काम कर रहा है, जो अभी भी फंसे हो सकते हैं।”










