
फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत और अभिनेत्री कृति सेनन नए विवाद में फंस गए हैं। तिरुपति में फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी करने के बाद दोनों वेंकटेश्वर मंदिर गए। ओम राउत ने मंदिर परिसर में कृति को पहले गाल पर किस किया फिर उसे गले लगाया। मंदिर परिसर में डायरेक्टर के इस बर्ताव पर स्थानीय लोग और श्रद्धालु भड़क गए।
वहीं धर्मगुरुओं ने इसे रामायण और माता सीता का अपमान बताया। तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि पति-पत्नी भी मंदिर में ऐसा नहीं करते। ऐसा करना है तो दोनों को होटल के कमरे में चले जाना चाहिए। डायरेक्टर और अभिनेत्री की इस हरकत को भाजपा ने कड़ा संज्ञान लिया है।
भाजपा राज्य मंत्री रमेश नायडू ने इंटरनेट मीडिया पर कृति-ओम राउत को टैग करके लिखा-‘क्या यह जरूरी है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की हरकत की जाएं। भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में इस तरह किस करना गले लगाना अपमानजनक है। फिल्मों पर पहले से ही समाज में अश्लीलता परोसने और प्रसारित करने का आरोप है। ऐसे में जब धार्मिक रोल अदा करने वाली अभिनेत्री का या उसके साथ सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक व्यवहार विवाद का जन्म देती है। वैसे फिल्म आदिपुरुष आरंभ से ही विवादों में रही है।