
रायपुर, 23 सितंबर 2024. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है, जिससे उन्हें कच्चे मकान की समस्याओं से निजात मिल रही है। बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के भरदैयाडीह पंचायत के आश्रित ग्राम जेंजराडीह के अजय शिकारी ने बताया कि उनका पुराना मकान मिट्टी का था, जिससे परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में पानी टपकना और सीलन की समस्या के साथ ही कीड़े-मकोड़े और जहरीले जीवों का भी खतरा बना रहता था।

अजय शिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से उन्हें पक्का मकान मिल रहा है, जिससे अब इन सभी परेशानियों का समाधान हो जाएगा। योजना के तहत मकान निर्माण के लिए उन्हें चार किस्तों में राशि सीधे बैंक खाते में प्राप्त हुई। उनका मकान अब तेजी से बनकर तैयार हो रहा है। शिकारी का कहना है कि रोजी-मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों के लिए पक्का मकान मिलना एक बड़ा सपना है, जो अब सरकार की मदद से पूरा हो रहा है। उन्होंने इस योजना के लिए राज्य और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।