कोरोना वायरस का शुरुआत में सबसे ज्यादा कहर इटली में देखने को मिला था। महामारी ने सबसे पहले और सबसे अधिक तबाही यहीं मचाई थी। लेकिन अब इटली से राहत की खबर आ रही है। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इटली का बर्गामो शहर अब हर्ड इम्यूनिटी के करीब पहुंचता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार बर्गामो में 23 अप्रैल से 3 जून के बीच 9965 लोगों के ब्लड टेस्ट किए गए थे। जिसके नतीजे चौंकाने वाले आए। रिजल्ट में देखा गया कि 57 फीसदी लोगों में कोरोना से जुड़ा एंटीबॉडी डेवलप हो चुका हैं।
दुनिया के कई एक्सपर्ट का मानना है कि करीब 60 फीसदी आबादी के कोरोना संक्रमित होने पर हर्ड इम्यूनिटी की स्थिति बन सकती है। इसकी वजह से कोरोना वायरस की चेन टूट जाएगी और नए लोग न के बराबर संक्रमित होंगे। बर्गामो के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एंटीबॉडी जांच के लिए रैंडम सैंपल लिए गए थे। हालांकि, अधिकारियों ने सैंपल को काफी व्यापक बताया और रिजल्ट को एक भरोसे वाला संकेत कहा।
हालांकि, आधिकारिक तौर से अब तक ये साफ नहीं है कि कोरोना की एंटीबॉडी वाले लोग कितने वक्त के लिए वायरस से इम्यून होते हैं। इसको लेकर रिसर्च जारी हैं और जल्द ही इस बारे में खुलासा होगा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बर्गामो शहर में कोरोना का पहला मामला फरवरी में सामने आया था। इसके बाद शहर में कड़े लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। इटली में पिछले हफ्ते ही लॉकडाउन में काफी हद तक छूट दे दी गई।