रायगढ़। जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के बंजारी जंगलों में अवैध शिकार करने गए तीन ग्रामीणों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एक चीतल की भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पूंजीपथरा पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र निवासी बीरबल धनवार 37 साल, अनिल कुजूर 26 साल निवासी लैलूंगा सोनाजोरी, बोधन तिर्की 40 साल निवासी बैगाबहार कोतबा पूंजीपथरा के आसपास ही रहते हुए यहां स्थित फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं। आशंका जताई जा रही है कि
तीनों ग्रामीण जंगल में वन्य प्राणी के शिकार की प्लानिंग के तहत जीआई तार लेकर पूंजीपथरा और तराईमाल के बीच जंगल में पहुंचे। यहां जीआई तार में करंट की सप्लाई लेकर उसे शिकार के लिए बिछा दिया गया। इसी दौरान कोटरी करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। आशंका है कि कोटरी को निकालने के दौरान ही हादसे में तीनों ग्रामीण भी करंट की चपेट में आ गए होंगे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की सूचना के बाद सुबह पूंजीपथरा पुलिस को वनविभाग से इसकी सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू की। इस संबंध में तमनार रेंजर ने बताया कि शिकारियों द्वारा 11000 वोल्टेज तार से पूंजीपथरा परिसर अंतर्गत कक्ष क्रमांक 836आरएफ में करंट लगाया गया था। इसी के संपर्क में आने से तीनों की मौत हो गई। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर। भाजपा ने बड़ा परिवर्तन किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर के सांसद अरूण साव को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने आदेश जारी किया है। अरुण...
रायपुर। राखी बंधने को लेकर कई तरह की बात सामने आ रही है। पंचांग अलग अलग होने के कारण पंडित भी अलग-अलग तर्क देरहे हैं। कुछ 11 तारीख को रक्षाबंधन को सही बता रहे हैं तो कुछ भद्रा होने के...
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल हाफ योजना पर नया दांव खेला है। बिजली कंपनी जुलाई महीने के बिल के साथ एक अलग पर्ची भी दे रही है। इसमें बताया जा रहा है कि बिजली बिल...
रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय की तरफ से आयोजित कांवड़ यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। गुढिय़ारी स्थित मारुति मंगलम शुरू कांवड़ यात्रा प्रारंभ हुई। यहां मुख्यमंत्री ने मच्छी तालाब हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश...
रायपुर। भारत अपने अलग-अलग त्योहरों और रीति रिवाजों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इन्हीं त्योहारों में शामिल है रक्षाबंधन जो सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है।...
रायपुर। रायपुर में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने जुटे कांग्रेसी नेता चोरी की वारदात का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि कई नेताओं के सामान भीड़ में इधर-उधर हो गए। कुछ नेताओं के साथ हुई घटना से साफ...
शरीर जब सही तरीके से रक्त में मौजूद ग्लुकोज या शुगर का उपयोग नहीं कर पाता तब व्यक्ति में डायबिटीज की समस्या आती है। यह भारत सहित दुनियाभर में आम बीमारी है। एक ताजा अध्ययन में इसे नियंत्रित करने में...
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा बड़े पैमाने में भर्ती की जा रही है। भृत्य के कुल 91 पदों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों की प्रथम चरण की लिखित परीक्षा रविवार 25 सितंबर...
सपेरों की रेस्क्यू टीम के साथ झड़प रायपुर। रायपुर के कई गली मोहल्लों में सांप की नुमाइश कर पैसे कमाते कुछ लोग दिख जाते हैं। दरअसल वन अधिनियम के तहत ऐसा किया जाना गैरकानूनी है। अब ऐसे लोगों के खिलाफ...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाक़ात की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और...