दोनों देशों की सेनाओं की सबसे बड़ी बैठक, चीन को भारत की दो टूक- बॉर्डर पर चल रहे निर्माण कार्य बंद नहीं करेंगे

नई दिल्ली: भारत चीन सीमा पर पिछले एक महीने से चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए दोनों देशों के सैन्य कमांडर्स ने लद्दाख से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शनिवार को साढ़े पांच घंटे से भी ज्यादा लंबी बैठक की. हालांकि देर शाम तक ये साफ नहीं हो पाया कि दोनों देशों की सेनाओं की अब तक की सबसे बड़ी बैठक का नतीजा और निष्कर्ष क्या निकला, लेकिन ये माना जा रहा है कि भारत ने मीटिंग में दो टूक कह दिया है कि चीनी सेना को ‘अप्रैल महीने के शुरूआत वाली स्थिति’ पर ही लौटना होगा.

 

शनिवार सुबह से मीटिंग को लेकर देश-विदेश में चर्चा थी. लेकिन मीटिंग करीब डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुई. इस देरी का कारण भी हालांकि नहीं बताया गया. लेकिन आखिरकार मीटिंग भारत के समयनुसार दिन के साढ़े ग्यारह बजे (11.30 बजे) शुरू हुई. भारत की तरफ लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. जबकि चीन की तरफ से दक्षिणी शिंचियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक के कमांडर, मेजर जनरल लियु लिन ने किया. मीटिंग वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि एलएसी पर चीन की तरफ मोलडो में बनी बॉर्डर पर्सनैल मीटिंग (बीपीएम) हट में हुई, जो भारत की चुशूल स्थित बीपीएम हट से सटी हुई है. पैंगोंग त्सो लेक से मोलडो की दूरी करीब 18 किलोमीटर है.

 

मीटिंग अभी शुरू ही हुई थी कि भारतीय सेना की तरफ से सीमा पर चल रहे तनाव और उसे सुलझाने के लिए की जा रही कोशिशों को लेकर आधिकारिक बयान जारी कर दिया गया. सेना के प्रवक्ता, कर्नल अमन आनंद ने कहा, “भारत और चीन के अधिकारियों के बीच बॉर्डर की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है. इसलिए इस समय अटकलों और निराधार रिपोर्टिंग सही नहीं है और मीडिया को ऐसी रिपोर्टिंग से बचना चाहिए.”

Read Also  भीमा-कोरेगांव मामले में NIA ने फादर स्टैन स्वामी को दबोचा

 

शाम तक चली इस मीटिंग के बारे में सेना की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है (जैसे ही सेना से कोई आधिकारिक जानकारी दी जाएगी तो उसे स्टोरी में अपडेट कर दिया जाएगा). लेकिन सूत्रों से ये जानकारी जरूर मिल गई कि भारतीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने मीटिंग में अपने चीनी समकक्ष से क्यां मांग रखी. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने साफ कर दिया कि चीन को स्टेट्स-कयो यानि अप्रैल महीने की शुरूआत वाली स्थिति पर लौटना पड़ेगा. साथ ही भारत सीमावर्ती इलाकों में सड़क और दूसरा निमार्ण-कार्य नहीं रोकेगा, जिसके लिए चीन की तरफ से मांग रखी गई थी. भारत ने दो टूक कहा कि जो भी निमार्ण-कार्य किया गया है या किया जा रहा है वो भारत के अधिकार-क्षेत्र में है, किसी विवादित इलाके में नहीं है.

 

सूत्रों के मुताबिक, लेह लौटने पर कोर कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह सबसे पहले उत्तरी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी से मीटिंग का सारा लेखा-जोखा साझा करेंगे. उसके बाद ये जानकारी सेना मुख्यालय में तैनात डीजीएमओ यानि डॉयरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्रि ऑपरेशंस को बताया जाएगा ताकि सेना प्रमुख और देश के राजनैतिक सैन्य-नेतृत्व को इस की जानकारी दी जाए. सेना मुख्यालय साथ ही विदेश मंत्रालय से भी मीटिंग की जानकारी साझा करेगा. उसके बाद ही निष्कृष निकालकर मीटिंग का नतीजा दुनिया के सामने लाया जा सकता है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो विवाद पूरी तरह से सुलझाने के लिए अभी सैन्य और राजनयिक स्तर पर कई और मीटिंग हो सकती हैं.

 

इस बीच दोनों देशों के सैन्य कमांडर्स की रैंक को लेकर भी विवाद पैदा हो गया. इस बात पर सवाल खड़े किए जाने लगे कि क्या भारत के लेफ्टिनेंट-जनरल रैंक के अधिकारी को चीन के एक पायदान नीचे, मेजर-जनरल रैंक के अधिकारी से क्या वाकई मीटिंग करनी चाहिए थी. लेकिन सेना मुख्यालय के सूत्रों ने साफ किया कि ये मीटिंग रैंक-स्तर की नहीं बल्कि पोस्ट यानि बराबर ओहदे वालों की थी. क्योंकि चीन में भारत की सैन्य-कोर के समकक्ष चीन की मिलिट्री-डिस्ट्रिक होती है तो उसके कमांडर ही मीटिंग में हिस्सा ले सकते थे (आपको बता दें कि चीन की पीप्लुस लिबरेशन आर्मी यानि पीएलए की सैन्य-संरचना और पद भारतीय सेना से अलग है).

Read Also  CBI Raid: आरजी कर में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई की छापेमारी; संदीप घोष और देबाशीष सोम के आवास पर दबिश

 

भारत मे लेफ्टिनेंट-जनरल हरिंदर सिंह के बारे में चर्चा होने लगी तो चीन में भी मेजर-जनरल लियु लिन से जुड़े किस्सें प्रचलित होने लगे. कहा जाने लगा कि मेजर-जनरल लियु लिन 55 साल के जरूर हैं लेकिन अभी भी रोज आठ (08) किलोमीटर साईकिल चलाते हैं और 20 साल के सैनिक के साथ आज भी ट्रैनिंग लेते हैं. लियु अपनी बैरेट यानि कैप पर एक पिन लगाते हैं ताकि वे अपने किसी ‘सीनियर’ को सैल्यूट करें और उन्हें पता रहे कि उन्होनें सही सैल्यूट किया है या नहीं. जहां पिन लगी होती है वहां उनकी उंगली लगती है और उसमें खून बहता है तो वो आश्वस्त होते हैं कि उन्होनें अपने सीनियर को सही सैल्यूट किया है.

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


मछली मारने आया था मछुआरा, नाव सहित गहरे पानी में खींच ले गई म​छली

By Reporter 1 / July 11, 2025 / 0 Comments
आंध्र प्रदेश के तटीय शहर में एक मछुआरे ने समुद्र में जाल फेंका. इसमें एक ऐसी मछली फंसी, जिसे देखकर दूसरे मछुआरे घबरा गए। लेकिन, युवा मछुआरा येरैया ने पक्का इरादा किया कि वो इसे जरूर पकड़ेगा. जैसे ही उसने इसको ऊपर खींचा। इस...

रायपुर में रात को चाकूबाजी, जेल से छूटे बदमाश ने किया हमला

By User 6 / July 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर में देर रात एक बार फिर अपराध ने सर उठाया जब टिकरापारा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई। पुलिस के मुताबिक, यह वारदात कुख्यात निगरानी बदमाश राजा बैजड ने अंजाम दी, जिसने पुरानी रंजिश के चलते...

छत्तीसगढ़ में उप अभियंता परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल कांड उजागर

By User 6 / July 13, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 13 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित उप अभियंता (सिविल एवं विद्युत/यांत्रिकी)भर्ती परीक्षा के दौरान बिलासपुर के परीक्षा केंद्र में एक अभ्यर्थी को हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।   घटना शासकीय...

पालीगंज में दर्दनाक हादसा, नहर में बाइक गिरने से छत्तीसगढ़ आ रहे तीन की मौत

By Rakesh Soni / July 12, 2025 / 0 Comments
पालीगंज। बिहार के पालीगंज अनुमंडल के रनिया तालाब थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है. सरैया गांव के पास एक फोर व्हीलर गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी भरी नहर में गिर गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही...

शासकीय हेलीकॉप्टर अगस्ता A109E की क्रैश लैंडिंग पर 3 साल बाद हुई कार्रवाई

By User 6 / July 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। तीन साल पहले भूपेश सरकार के शासन काल में माना एयरपोर्ट पर हुई शासकीय हेलीकॉप्टर अगस्ता A109E की क्रैश लैंडिंग पर अब तत्कालीन चीफ पायलट पंकज जायसवाल की सेवाएं समाप्त की गई हैं. वर्तमान में वे राज्य विमानन विभाग...

Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 22 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट…

By User 6 / July 12, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने 22 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव...

BMC चुनाव से पहले जयंत पाटिल ने दिया NCP प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

By Reporter 1 / July 13, 2025 / 0 Comments
NCP (शरद पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। पाटिल का इस्तीफा ऐसे वक्त में हुआ है जब मुंबई महानगरपालिका (BMC) के साथ ही पूरे महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत के बाद परिवार ने शव लेने से किया इंकार

By Reporter 1 / July 11, 2025 / 0 Comments
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर ने उनके फैंस को स्तब्ध कर दिया है। 32 वर्षीय हुमैरा, जो रियलिटी शो ‘तमाशा घर’ में अपनी पहचान बना चुकी थीं, कराची के एक अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पुलिस के...

दर्दनाक हादसा: कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की मौत

By Rakesh Soni / July 12, 2025 / 0 Comments
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि कुएं के भीतर ऑक्सीजन की कमी के कारण...

पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- देश के रक्षा क्षेत्र को बना रहे आत्मनिर्भर

By Rakesh Soni / July 10, 2025 / 0 Comments
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश के रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने का उनका प्रयास सराहनीय है। उन्होंने अपने परिश्रमी स्वभाव और...

Leave a Comment