
एक शोध के मुताबिक किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर स्कूलों की थोड़ी पर प्रभावशाली भूमिका होती है। ‘जरनल आफ द अमेरिकन एकेडमी आफ चाइल्ड एंड एडोलेसेंट साइकियाट्री” में यह शोध प्रकाशित किया गया है।
ब्रिटेन में आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साइकियाट्री विभाग के प्रोफेसर विलियम क्यूकेन के मुताबिक जब बच्चे स्कूल में दाखिल होते हैं तो हमें उनके मानसिक स्वास्थ्य पर अधिकाधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि वह अपने बचपन में अधिकांश समय स्कूल में बिताते हैं।
85 स्कूलों में 11 से 14 वर्ष के 26,885 छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर किए अध्ययन में पाया गया कि इसके लिए उनके स्कूलों की भूमिका की रेटिंग 2.4 के स्केल पर ही हुई और अन्य कई कारक में भी इसमें भूमिका निभाते हैैं। अन्य कारकों में शहरी वातावरण, मूलभूत सुविधाओं में कमी, जातीय स्थिति आदि शामिल हैं। हालांकि स्कूलों का प्रभाव क्षेत्र मानसिक स्वास्थ्य पर कम होने के बावजूद स्कूल के वातावरण और उससे मिलने वाले सबक का असर बहुत बड़ा होता है।