मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी और अन्य कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी दी है।
विभाग ने 24 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में रात से हो रही बारिश आज भी थमी नही है और कल तक बारिश होते रहने की संभावना जताई गई है ।
मौसम वैज्ञानिक ने प्रदेश के कुछ हिस्सों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है । एक दो स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने की संभावना बन रही है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में तेज बारिश और हवा के साथ एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।
