
टी-20 विश्व कप के लिए भारत से 42 लोगों की टीम गई थी, जिसमें खिलाड़ियों और कोच के अलावा बीसीसीआई स्टाफ आदि भी मौजूद था। विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम पर रुपयों और ईनामों की जमकर बारिश हुई है। विश्व कप जीतने के बाद किसे कितने रूपये का फायदा होगा।
बीसीसीआई की ओर से घोषित 125 करोड़ की ईनामी राशि में से 15 खिलाड़ियों को पांच-पांच करोड़ रुपए मिलेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि पांच-पांच करोड़ रुपए पाने वाले 15 प्लेयर्स में तीन ऐसे चेहरे भी हैं, जिन्होंने एक मुकाबला भी नहीं खेला। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी कुल ईनामी रकम में से पांच करोड़ रुपए रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाएंगे।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, कोर कोचिंग ग्रुप के बाकी लोगों को ढाई-ढाई करोड़ रुपए मिलेंगे। भारतीय टीम की सीनियर सेलेक्शन कमेटी (जिसमें अजित अगरकर भी शामिल) के पांच सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। टीम के चार रिजर्व प्लेयर्स (रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद) को भी एक-एक करोड़ रुपए मिलेंगे। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल स्क्वॉड में थे, पर उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला. वे भी पांच-पांच करोड़ रुपए पाएंगे।