रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. नगरीय निकाय के चुनाव एक चरण में होंगे. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा, जो 17, 20 और 23 फरवरी 2025 को होगा. यहां जानें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पूरे कार्यक्रम के बारे में.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव में जिला पंचायत के 433, जनपद पंचायत के 2973, ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 और वार्ड (पंच) के 1,60,180 पदों पर निर्वाचन होगा, जिसमें 1,58,12,580 मतदाता मतदान करेंगे।
आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है कि नगरीय निकायों के निर्वाचन एक चरण में जबकि त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। मतदान के लिए कुल 31,041 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 7,128 संवेदनशील और 2,161 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र होंगे।
इस बार चुनावों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और मतपेटी का उपयोग किया जाएगा। मतदाता किसी भी एक निर्धारित पहचान पत्र को प्रस्तुत करके मतदान कर सकेंगे। इसके अलावा, “NOTA” (None of the Above) विकल्प भी मतदाताओं के लिए उपलब्ध रहेगा, जिससे वे किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं देना चाहेंगे।
तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जानिए पूरा डिटेल-
ज्वेलरी शोरूम में फंसे ग्राहक, शटर बंद होने से मची अफरातफरी रायपुर। राजधानी रायपुर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम (कल्याण ज्वैलर्स) पंडरी में शॉपिंग करने गए ग्राहक घंटों तक अंदर फंसे रहे। सूत्रों के अनुसार, मुख्य गेट का शटर...
नगरपालिकाओं (नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत) के पार्षद पदों के आम/उप निर्वाचन 2025 के दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी...
रायपुर, 5 फरवरी 2025 – कुम्हारी में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे यातायात अव्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में जनवरी से अक्टूबर तक रायपुर में 1712 सड़क हादसे हुए,...
सोशल मीडिया बड़ी अजीब जगह है। अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपको अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है। लेकिन आप से जरा सी चूक हो गई तो फिर आपकी अच्छी खासी जिंदगी में रायता फैल...
रायपुर। पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष पूरण लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी पुष्पा देवी अग्रवाल का निधन हो गया। वे मनोज और प्रकाश की माता थीं। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4:00 बजे निवास स्थान 92, क्रेस्ट ग्रीन, रामनगर से...
गौतम अदाणी ने अपने बेटे जीत अदाणी की शादी के अवसर पर समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान किए हैं। यह दान स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े बुनियादी ढांचे के निर्माण पर खर्च किया जाएगा, जिससे...
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नशे की हालत में स्कूल आने वाले शिक्षकों के खिलाफ विष्णु सरकार ने कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी कुछ लोग ऐसा कारनामा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गरियाबंद जिले के...
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों के लिए अलग से इंटरनेट शुरू करने की घोषणा की। डिजिटल पेमेंट में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए...
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सिद्धार्थ और नीलम उपाध्याय की शादी रस्में शुरू हो चुकी हैं। नीलम और सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...
बांग्लादेश में दो मशहूर अभिनेत्रियों की गिरफ्तारी ने सुर्खियां बटोरी हैं। सोहाना सबा को गुरुवार को ढाका में डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया। इससे पहले मेहर अफरोज शॉन को भी ढाका के धानमंडी...