भारत सरकार द्वारा 59 चीनी एप में बैन के बाद कई एप इंडियंस मोबाइल में नहीं चल पाएंगे। सरकार के लिए गए इस निर्णय का हर किसी ने स्वागत किया है। मोबाइल में सबसे ज्यादा चर्चित और लोकप्रिय एप है टिकटॉक जिसने रातो रात किसी को जीरो से हीरो बनाया तो किसी के मीलियांस फॉलोअर बना कर फेमस कर दिया।
सोमवार को टिकटॉक पर बैन लागने के बाद हर किसी के मन मे एक ही सवाल है कि इससे लाइट में आये कलाकारों का अब क्या होगा।
Tiktok ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपना खेद भी प्रकट किया है।
हर वर्ग और उम्र के लोग टिकटॉक से जुड़े थे। कुछ सामान्य होते हुए भी अपनी अदाकारी से टिकटॉक में छाए तो कुछ पॉपुलर लोगों की लाइफ की अनकही बातें उनमें नजर आती थी। आईए जाने टिकटॉक के उन 5 स्टार्स को जिन्होंने कम समय मे अपनी खास जगह बनाकर मिलियन्स फॉलोवर बना चुके हैं।
रियाज अली– टिकटॉक के हीरो के रूप में उभर के सामने आए रियाज अली लोगों में बेहत लोकप्रिय है। 29 प्वाइंट 4 मिलियन फॉलोअर्स रियाज भूटान के रहने वाले हैं। रियाज कोई सेलिब्रिटी नहीं हैं बल्कि आम स्टोकर की तरह विडियो डालकर टिकटॉक में अपनी शुरुआत की थी आज वे सबसे टॉप में थे।
आवाज दरबार- आवाज दरबार को कौन नहीं जानता। 22 प्वाइंट 7 मिलियन लोगों में लोकप्रिय हो चुके आवाज के ज्यादातर विडियो डांस के रहते हैं। वह एक रॉकिंग डांसर हैं। उन्होंने कई प्रसिद्ध लोगों और एक्टर्स के साथ परफॉम किया है।
फैजल शेख– फैजल शेख टिकटॉक के तीसरे नंबर के लोकप्रिय व्यक्तिि के रुप में समाने आए हैं। फैजल ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बनाते हुए कलाकार के रूप में समाने आए हैं। 22 प्वाइंट 3 मिलियंस के फॉलोवर वाले फैजल कॉमेडी विडियोज ज्यादा बनाते नजर आते रहे हैं। वह मुंबई के रहने वाले हैं।
अर्शिफा खान– अर्शिफा खान अर्शिया के फॉलोअर्स 22 मिलियन है। अर्शिफा ज्यादातर टिक टॉक में अपने वीडियो शायरी वाले अपलोड करती हैं। उनकी शायरी और उसे बोलने का अंदाज हर किसी को पसंद आता है। अर्शिफा ने सन 2012 से चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई। अर्शिफा का डांस भी लोगों में अपनी खास जगह बना चुका है।
निशा गुरंगे– निशा लिप वीडियो बनाने में माहिर हैं। 9012 लाइक मिलते हैं। 600 मिलियन हार्ट्स मिले हैं। निशा एक्ट वीडियो बनने में माहिर रही है। काफी कम समय मे निशा ने लोगों का दिल जीता और टिकटॉक के टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। वैसे ये अभी कुछ दिनों से बड़ी खबरों में है।इनका एक MMS भी वायरल होगया था।
रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा। शहीद की...
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसडब्ल्यू प्लांट के अंदर काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से वहां डिप्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे आनन-फानन जिंदल अस्पताल लाया गया, इस दौरान...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोग महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा रहे हैं और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं।...
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...
रायपुर, 06 सितंबर 2025 (Ekhabri.com) –प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। गर्मियों में जहां बिजली बिल परिवारों पर बोझ बढ़ा देता था, वहीं इस योजना ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी...