दिल्ली पुलिस ने कृषि भवन पर धरने पर बैठे ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत टीएमसी नेताओं को हिरासत में ले लिया है। ये सभी नेता केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री निरंजन ज्योति से मुलाकात न होने पर कृषि भवन में ही धरने पर बैठे थे। पुलिस ने इन सभी को वहां से जबरन हटाया।
महिला पुलिस ने महुआ मोइत्रा को गोद में उठाकर हिरासत में लिया। साथ ही सभी नेताओं के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए। अभिषेक बनर्जी दूसरे दिन भी धरने पर थे। पुलिस उन्हें घसीटकर ले गई। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को फंड नहीं दे रही है। TMC नेता धरने के दौरान मनरेगा मजदूरों और भवन निर्माण योजनाओं के लिए फंड देने की मांग कर रहे थे।