तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्यसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी पत्रकार सागरिका घोष, नदीमुल हक और सुष्मिता देव को राज्यसभा भेजेगी। सुष्मिता को फिर से मौका दिया गया है। साथी ही मतुआ समाज से ममता बाला ठाकुर को भी राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। राज्यसभा से पश्चिम बंगाल की पांच सीटें अप्रैल में खाली होने वाली हैं। पांचवां उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी से होगा, जिसने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।
टीएमसी ने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, “हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों की वकालत करने की तृणमूल की विरासत को जारी रखेंगे।”