
कोरबा। जिले के ग्राम कोरकोमा के शिवनगर में कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान राजमीन बाई और जय सिंह के रूप में हुई है। वहीं, राजाराम, राजकुमार और चमेली बाई को गंभीर हालत में उपचार के लिए कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोगों ने एक ही स्थान मे बैठ कर कच्ची शराब पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और स्थिति गंभीर हो गई, इससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना कि प्रारंभिक जांच में कच्ची शराब जहरीली होने की आशंका जताई जा रही है।