रायपुर: रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर गोली चलने से अचानक हड़कंप मच गया। जेल में बंद भाई से मिलने पहुंचे युवक शेख साहिल पर दो लोगों ने गोली चला दी। इस घटना में युवक साहिल के गर्दन पर गोली लग गई जिसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल में बंद आरोपी से मिलने आज पूरा परिवार राजधानी के सेंट्रल जेल पहुंचा था। जैसे युवक साहिल बाहर आया तो आदतन बदमाशों ने युवक पर गोलियां दाग दी। युवक के परिजनों ने बताया कि यह हमला आपसी रंजिश के कारण हुआ है। इस घटना में परिजनों ने गफ्फार नाम व्यक्ति पर आरोप लगाया है।घटना तब घटी जब भाई से मुलाकात के बाद युवक बाहर आया तब उससे एक युवक बातचीत करने लगा। इस दौरान दूसरे युवक ने उस पर गोली चली दी। परिजनों ने कहा इस घटना में दो नहीं 9 से 10 लोग शामिल थे जो गोली चलने के बाद भाग निकले।पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहरूख और सरफराज दोनों ही 307 के आरोपी है। वहीं घायल युवक संतोषी नगर निवासी है जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है और भाई एनडीपीएस क्ट में जेल में बंद है। आरोपियों ने देशी कट्टा से फायरिंग कर दी। अशंका जताई जा रही है कि इन दोनों के बीच पिछले कुछ सालों से पुरानी रंजिश है जिसके चलते आज यह घटना घटी है।