
शाहजहाँपुर-शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में पूर्णमासी पर कपसेड़ा गांव में मेले से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली आगे निकलने की होड़ में तिलहर-निगोही मार्ग पर जनयूरी गांव के पास पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से गांव बिहारीपुर आजमाबाद निवासी चालक अमित (25) व उनके पिता मुरली (53) की मौत हो गई। करीब 36 लोग घायल हुए हैं। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बंथरा गांव के पास कपसेड़ा में जानकी प्रसाद महाराज का मेला हर पूर्णमासी पर लगता है। मंगलवार को बिहारीपुर में रहने वाले अमित के बेटे दीपक का मुंडन मेले में होना था। अमित ने गांव के दुर्विजय की ट्रैक्टर-ट्रॉली मांगी और खुद चलाकर परिजनों और परिचितों को लेकर मेले में आया। अन्य ग्रामीण गांव के सुधीर की ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे। बताया जाता है कि दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर करीब 65 लोग सवार थे।