
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू कराने की बात पर देशभर में कई विपक्षी पार्टियों ने सरकार के सुर में सुर मिलाया है। आम आदमी पार्टी के बाद अब शिवसेना (ऊद्धव गुट) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने का समर्थन किया है। महत्वपूर्ण बात यह हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के मामले में अल्पसंख्यक बोर्ड में नरम रूख अपनाते हुए विचार करने की बात कही है। बता दें कि कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने कानून लागू करने का विरोध किया है।
शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि महज शरिया का विरोध यूसीसी का आधार नहीं हो सकता है। अपने मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में पार्टी ने कहा कि यूसीसी का मतलब सभी के लिए कानून और न्याय में समानता होना भी है। इस बीच महाअघाडी के घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वे न तो यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करते हैं और न ही इसका विरोध।