रायपुर। कोविड की तीसरी लहर के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तैयारियों में सहायता के उद्देश्य से, यूनिसेफ ने आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंह देव को 708 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सौंपे। कनाडा सरकार के योगदान से यूनिसेफ के ग्लोबल सप्लाई डिवीजन द्वारा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खरीदे गए और यूपीएस द्वारा ट्रांसपोर्ट किया गया।
सिंह देव ने कहा कि COVID19 के खिलाफ लड़ाई में यूनिसेफ सरकार का एक अमूल्य भागीदार रहा है। हम यूनिसेफ की तकनीकी विशेषज्ञता, आवश्यक आपूर्ति के योगदान और रोको औ टोको जैसे अभियानों के माध्यम से COVID उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के लोगों की ओर से, मैं यूनिसेफ, कनाडा सरकार और कनाडा के लोगों को उनके उदार योगदान के लिए और यूपीएस को अतिआवश्यक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का परिवहन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
आपूर्ति के दूसरे चरण में, यूनिसेफ जल्द ही सरकार को 440 अतिरिक्त ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स प्रदान करेगा और साथ ही राज्य की सभी मितानिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 3.5 लाख रियूसेबल फेस शील्ड भी उपलब्ध कराएगा। इससे पहले, रायपुर और अन्य जिलों में COVID अस्पतालों को स्थापित और विकसित करने में मदद करने के अलावा, यूनिसेफ ने सरकार को RTPCR मशीनें, वेंटिलेटर और उच्च प्रवाह वाली नलिकाएं प्रदान की थीं।
यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के प्रमुख जॉब ज़करिया ने कहा, “COVID के प्रसार को रोकने के हर प्रयास में यूनिसेफ छत्तीसगढ़ सरकार के साथ खड़ा है। यूनिसेफ अपनी ओर से तकनीकी सहायता और जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति भविष्य में भी जारी रखेगा.
भिलाई। नूपुर शर्मा के पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद जयपुर में कन्हैय्या लाल की हत्या के बाद तालीबानी भिलाई भी पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी का पहला...
रायपुर। कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज के एंकर और पत्रकार रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले स्थित इंदिरापुरम पहुंच गई है। मुश्किलों में खुद को घिरा देख एंकर ने योगी सरकार और...
रायपुर। उदयपुर की घटना का व्यापक असर आज राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में बंद का जबरदस्त समर्थन किया गया है। पूरे व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी। दुकानों में जड़ा ताला देखकर यह साफ हो गया है...
रायपुर । बिलासपुर में 13 साल की लड़की का न्यूड वीडियो बनाकर उससे रेप करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवक ने पहले लड़की को ब्लू फिल्म दिखाई और फिर उससे रेप किया। इस दौरान उसका...
कांकेर। 2 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा प्रायोजित बंद कांकेर में पूर्णतया सफल दिखाई दिया। जहां बड़ी छोटी दुकानों के अलावा फुटपाथी दुकानें भी बंद की चपेट में रहीं। सवेरे से ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता दुकानें बंद करवाने निकल...
केंद्र सरकार ने एक नोटिस जारी कर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को उचित ठहराने, बढ़ावा देने और महिमामंडित करने वाली विषय सामग्री को इंटरनेट से तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। उदयपुर...
शिकायत मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई भिलाई। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर दर्जी को मौत के घाट उतारे जाने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले...
महासमुंद । रथ यात्रा के दौरान खूनी संघर्ष हो गया। पुरानी रंजिश में दो गुट आपस में भिड़ गए। इसमें 17 साल के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जबकि 2 लोग घायल हैं। इनमें एक की...
रायपुर। साल 2011 बैच के आईएएस अफसर डॉ सर्वेश्वर भूरे अब रायपुर के कलेक्टर हैं। शुक्रवार को वो रायपुर में ज्वाइन कर सकते हैं। अब तक रायपुर के कलेक्टर का पद संभाल रहे सौरभ कुमार बिलासपुर कलेक्टर बनाए गए...
पब्लिक द्वारा भेजे गए फुटेज पर यातायात पुलिस की कार्रवाई रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक को यातायात नियम तोडऩा महंगा पड़ गया। पब्लिक द्वारा भेजे गए फुटेज पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक पर चार हजार रुपए...