
रायपुर, 2 जून 2025 – केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें कोसा वस्त्र और बेल मेटल से निर्मित छत्तीसगढ़ी स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
चिराग पासवान आज एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। उनके इस दौरे को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के संभावित विस्तार और केंद्र-राज्य समन्वय के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस सौजन्य भेंट के दौरान राज्य में खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े अवसरों और योजनाओं पर भी चर्चा की संभावनाएं जताई जा रही हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात से छत्तीसगढ़ को उद्योग के क्षेत्र में नई दिशा मिल सकती है।