
रायपुर, 27 सितंबर 2024। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल 28 सितंबर को सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11 बजे राजनांदगांव के पीटीएस हेलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद वे 11:20 बजे राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगा में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहाँ वे परकोलेशन टैंक साइट, स्वच्छता लक्षित इकाई (सीटीयू) और जिला प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वे फिकल स्लज मशीन का उद्घाटन करेंगे और कचरा संग्रहण के लिए ट्राइसाइकिल प्रदान करेंगे।
मंत्री दोपहर 12:45 बजे बरगा से डोंगरगांव के ग्राम अमलीडीह के लिए रवाना होंगे। 1:10 बजे वे प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण करेंगे और स्वच्छता दीदियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद 1:50 बजे सर्किट हाउस राजनांदगांव पहुंचेंगे और 3 बजे पीटीएस हेलीपेड से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।