15 फीट दूर से होंगे महामाया मंदिर में दर्शन
सेंसर बाड़ी सेनेटाइजर मशीन लगी मंदिर में
रायपुर। जैसा की हमे जानकारी है 8 तारीख से धार्मिक स्थल खोले जाने की तैयारी जोरों पर है। यही कारण है कि शरह के सभी मंदिरों ने अपने स्तर पर कोविड से बचाव की तैयारी की है। मंदिरों में प्रशाद चड़ाने और बांटरने व घंटा बचाने पर भी रोक लगी है। राजधानी के महामाया मंदिर, आकाशवाणी काली मंदिर, हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर में सोशल डिस्टेंस के साथ भगवान के दर्शन की जोरदार तैयारी चल रही है।
महामाया मंदिर में भक्तों के लिए परिसर में बाड़ी सेनेटाइजर मशीन लगाई है जिसमें खड़े होते ही सेंसर बजेगा और पूरा शरीर सेनेट्राइज हो जाएगा। इस बारे में मंदिर के पंड़ित मनोज शुक्ला ने बताया कि भक्त 15 फीट दूर से ही देवी के दर्शन कर पाएंगे। इससे अंदर जाने की अनुमती नहीं होगी। लोगों के लिए 6-6 फीट की दूरी में घेरा बनाया गया है। भक्तों व पुजारी के लिए मास्क पहनना अनिर्वाय होगा। मंदिर सुबह 8 से 12 व शाम 4 से 7 बजे तक खुला रहेगा। मच्चछीतलाब हनुमान मंदिर में एक बार में 5 लोगों को ही दर्शन के लिए अंदर आने की अनुमती होगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क पहनना अनिवार्य होगा। पंड़ित दीनदयाल शार्म ने बताया कि मंदिर की सारी घंटी को कपड़े से बंद कर दिया गया है जिस्से कोई भी भक्त धोके से हाथ न लगाए।