
रायपुर के टाटीबंध इलाके में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर एक चर्च में तोड़फोड़ की गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चर्च द्वारा धर्मांतरण का काम किया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने चर्च परिसर और वहां खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
टाटीबंध इलाके में ईसाई और हिंदू समुदाय के बीच पहले से ही जमीन और धार्मिक स्थलों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच धर्मांतरण के आरोपों को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च पर हमला बोल दिया। उन्होंने चर्च की खिड़कियां तोड़ीं और बाहर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।
पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर तनाव कम करने का प्रयास किया। हालांकि, इलाके में अभी भी सतर्कता बरती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद काफी पुराना है और इसे लेकर दोनों समुदायों के बीच तनाव बना हुआ है। चर्च प्रशासन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वे किसी भी प्रकार के धर्मांतरण में शामिल नहीं हैं और यह आरोप निराधार हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं।